आपने देखा होगा कि अक्सर लोग गुस्सा आने पर दरवाजा पीटते हैं कहा जाता है कि लोग ऐसा गुस्से की भड़ास निकालने के लिए करते हैं हालांकि, ऐसा करने से कुछ देर बाद गुस्सा शांत हो जाता है इसके पीछे मनोविज्ञान काम करता है वैज्ञानिकों ने इसकी वजह को डोरवे इफेक्ट नाम दिया है साइंस की मानें तो यह एक तरह का वेटिंग इफेक्ट होता है गेब्रियल ए रेडवेन्स्की ने साल 2006 में डोरवे इफेक्ट पर स्टडी की थी जिसमें लगभग 300 लोगों पर प्रयोग हुआ स्टडी में पाया गया कि एक से दूसरा दरवाजा पार करते हुए याददाश्त धुंधली हो जाती है दरवाजा बंद करते हुए आने वाली आवाज से भी गुस्सा संतुलित होता है