अधिक गर्मी से आपका शरीर हर समय पसीना छोड़ रहा होता है

मौसम, खानपान के हिसाब से पसीने की यह मात्रा घटती-बढ़ती रहती है

मेटाबॉलिज्म से पैदा हुई गर्मी को कम करने के लिए शरीर पसीना छोड़ता है

हमारे शरीर में तीस से चालीस लाख पसीना छोड़ने वाली ग्रंथियां होती हैं

ये शरीर के तापमान को नियंत्रित करने का काम करती हैं

अलग अंगों में पाई जाने वाली ग्रंथियां अलग अलग तरीके की होती हैं

ये सभी ग्रंथियां परिस्थिति के हिसाब से काम करती हैं

शरीर में कम या ज्यादा पसीना आना हमेशा चिंताजनक होता है

कम पसीना आने की वजह डिहाइड्रेशन होती है

ज्यादा पसीना आने को विज्ञान की भाषा में हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं.