सुअर बेहद ही गंदा जानवर माना जाता है

ये अक्सर किसी कीचड़ या नाले में रहते हैं

इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है

पसीनों से शरीर का तापमान व्यवस्थित होता है

इंसानों में स्वेट ग्लैंड (Sweat Gland) से पसीना बाहर निकलता है

मगर सुअरों में पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं

इसलिए खुद को ठंडा करने के लिए वो कीचड़ में डूब जाते हैं

कीचड़ इनकी त्वचा को धूप से झुलसने से बचाता है

कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि सुअर असल में साफ-सुथरे जानवर हैं

इन्हें दुनिया का पांचवां सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है