सूर्य का चक्कर लगा रहें कुल ग्रहों की संख्या 8 है इसमें हमारी धरती भी शामिल है हालांकि, पहले इन ग्रहों की संख्या 9 थी Pluto, 9वां और सबसे दूरी पर स्थित ग्रह था 2006 में Pluto से ग्रह का दर्जा वापस ले लिया गया आखिर क्यों Pluto को ग्रहों की सूची से बाहर कर दिया गया? ग्रह होने की यह शर्त है कि वह अन्य ग्रह की कक्षा को ओवरलैप न करे मगर Pluto की कक्षा वरुण ग्रह की कक्षा से ओवरलैप करती है इसी वजह से Pluto को ग्रह की श्रेणी से निकाल दिया गया 2006 की महासभा में उसे बौने ग्रह की श्रेणी में डाल दिया गया