आपने देखा होगा कि पहले महिलाओं की शर्ट में जेब नहीं हुआ करती थी हालांकि, अब महिलाओं के कपड़ों में भी जेब दी जाती है लेकिन क्या आपने एक बात पर गौर किया है कि हर शर्ट में जेब बाईं तरफ ही क्यों होती है? शर्ट में पॉकेट के बाईं ओर होने के पीछे व्यावहारिक कारण है दरअसल ज्यादातर लोग दाहिना हाथ इस्तेमाल करने वाले होते हैं ऐसे में दाईं तरफ जेब होना व्यावहारिक नहीं होता है दाईं तरफ जेब बनाने से समान रखने और निकालने में दिक्कत होगी इसलिए सुविधा के लिए शर्ट में जेब बाईं तरफ होती हैं इससे चीजों को रखने और निकालने में आसानी रहती है