भारत में हर राज्य की पुलिस का अपना एक अलग ड्रेस कोड होता है

हालांकि, इस ड्रेस कोड में कुछ चीजें एक जैसी होती है

इसमें जूते भी शामिल हैं

पुलिस कांस्टेबल और पुलिस अधिकारियों के जूतों में फर्क होता है

इन दोनों के जूतों में रंग का फर्क होता है

पुलिस अधिकारी हमेशा भूरे रंग का जूता पहनते हैं

वहीं, पुलिस कांस्टेबल काले जूते में दिखते हैं

दरअसल, हर फोर्स का अपना एक नियम होता है

पद के हिसाब से कर्मचारी उस रंग के जूते पहनते हैं