अक्सर किसी पैकेजिंग के साथ बबल रैप आता है

उसे देखकर लगभग सभी को उसके बबल्स फोड़ने का मन करता है

बच्चों से लेकर कुछ बड़े भी उसके बबल्स फोड़ना शुरू कर देते हैं

कहा जाता है कि ऐसा करने से स्ट्रेस कम होता है

एक स्टडी में भी इससे तनाव कम होने का दावा किया गया है

बबल्स फोड़ने पर एक तरह की आवाज निकलती है

यह आवाज किसी एंटी-स्ट्रेस की तरह काम करती है

तनाव में लोग हाथ की उंगलियां चलाने लगते हैं

बबल रैप फोड़ने से कुछ हद तक नर्वस एनर्जी की खपत उसमें होने लगती है

इससे स्ट्रेस कम होने लगता है