समय बदल रहा है और इसी के साथ लोगों का रहन सहन भी बदल रहा है

इसी प्रकार लोगों का शॉपिंग करने का तरीका भी बदल रहा है

अब लोग बाजार जाकर दुकानों पर शॉपिंग करने में इंटरेस्टेड नही हैं

लोग घर बैठे-बैठे ही अपनी जरूरत की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं

लेकिन क्या आपने कभी अपने घर पर कोरियर हुए इस पार्सल को गौर से देखा है?

अगर ध्यान देंगे तो पाएंगे कि वह एक ब्राउन कलर के बॉक्स में आता हैं

दरअसल, वह बॉक्स जिसमें हमारे पार्सल हम तक पहुंचते हैं वह कॉर्पोट से बने होते हैं

आपको बता दें कि कॉर्पोट पूरा का पूरा पेपर से बना होता है

ये एक नेचुरल पेपर होते हैं उन्हें ब्लीच नहीं किया जाता

जिस कारण से वो ब्राउन कलर के होते हैं.