लंका पर चढ़ाई करने के लिए श्रीराम की सेना ने तैरते पत्थरों से समुद्र पर पुल बनाया था पुल बनाने के दौरान कोई भी पत्थर पानी में नहीं डूबता था आपने देखा होगा कि पत्थर को पानी में डालते ही वह डूब जाते हैं लेकिन एक ऐसा भी पत्थर है जो पानी में डूबता नहीं बल्कि तैरता है जी हां, इस पत्थर का नाम प्यूमिस है इसे दुनिया का सबसे अनोखा पत्थर बताया जा रहा है प्यूमिस पत्थर पर बहुत सारे छोटे-छोटे छेद होते हैं इसके साथ ही यह पत्थर खुरदरा भी होता है इसका वजन काफी कम होता है जिसकी वजह से उत्प्लावन बल इन्हें डूबने से रोकता है इस बल को संतुलित करने की वजह से ही पानी के बड़े-बड़े जहाज नहीं डूबते हैं और तैरते रहते हैं