हर दिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन में सफर करते हैं

देश में कुल 7,349 रेलवे स्टेशन हैं

आपने कभी गौर किया कि रेलवे के साइन बोर्ड पीले रंग के क्यों होते हैं?

पीला रंग मन को खुशी, ऊर्जा और बुद्धि देता है

इसका बैकग्राउंड बाकी रंगों के मुकाबले बहुत प्रभावी होता है

पीले रंग के बोर्ड पर काला रंग दूर से ही साफ दिखाई देता है

आंखों पर जोर नहीं पड़ता है

यह रंग दूर से ही नजर आ जाता है

ड्राइवर को दूर से ही रंग देखने में आसानी होती है

जिससे वो ट्रेन की गति को स्टेशन आने से पहले धीरे करने लगता है