आमतौर पर बादल सफेद रंग के दिखाई देंगे

मगर बारिश के मौसम में उनका रंग बदल जाता है

उनका रंग काला हो जाता है

आखिर काले रंग के पीछे की वजह क्या है?

तापमान और जल वाष्प से बादल बनते हैं

पानी भाप बनकर आसमान में जाता है

जहां पानी की बूंदों से ऐसे घने बादलों का निर्माण होता है

इनमें पानी की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है

इसी वजह से इन बादलों का घनत्व भी बहुत ज्यादा होता है

जिसके कारण सूरज की रोशनी बादलों के आर-पार नहीं जा पाती

इसलिए, नीचे से हमें बारिश वाले बादल काले दिखाई देते हैं