राजा मान सिंह प्रथम ने आमेर किला का निर्माण करवाया था

आमेर का किला राजस्थानी कला और संस्कृति का एक अच्छा खासा नमूना है

इस किला को देखने वाले देखते ही रह जाते हैं

इसकी खूबसूरती मन मोह लेती है

आमेर किला को बनाने में लाल पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है

आमेर का किला अरावली पर्वतमाला की एक पहाड़ी पर स्थित है

इस किले को पहाड़ी पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था

उस समय किले पहाड़ी या नदी के किनारे बनाया जाते थे

क्योंकि पहाड़ और नदी किले को सुरक्षा प्रदान करते थे

ऐसे में कोई भी किले पर हमला करने से पहले सोचता था

इसलिए राजा मान सिंह ने आमेर किला को पहाड़ी पर बनवाया था