हिंदू सभ्यता में किसी से भी अभिवादन करते हुए भगवान का नाम लेते हैं

अक्सर लोग किसी से भी मिलने पर राम-राम बोलते दिखते हैं

अभिवादन का ये तरीका काफी पुराना है

साथ ही इसके पीछे धार्मिक और ज्योतिष महत्व भी छिपे हैं

राम नाम के दो बार बोलने के पीछे अंक की गूढ़ गणना है

अंकों के माध्यम से 'र' 27वें, 'आ' 2 और 'म' 25वें अंक पर आता है

राम शब्द को हिंदी शब्दावली में जोड़ने पर 54 अंक का योग बनता है

ऐसे ही दो बार बोलने पर 108 अंक का योग पूरा होता है

ऐसे में ये 108 मानकों की एक माला पर राम नाम जपने के बराबर है

इसी कारण से राम-राम शब्द को दो बार बोलने की प्रक्रिया है.