घर से चूहे को भगाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं

चूहे रखे सामान को अपने दांतों से काट देते हैं

लेकिन चूहे को केले से डर लगता है

एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि केले की खुशबू से दूर भागते हैं

रिसर्च में यह भी सामने आया है कि चूहे में स्ट्रेस हार्मोन पाया जाता है

केले में एक खास खुशबू पाई जाती है

जो  एन-पेंटाइल एसीटेट नामक कंपाउंड के कारण होती है

इसी कंपाउंड के कारण चूहे में तनाव पैदा हो जाता है

इस वजह से चूहे केले से दूर भागते हैं

रिसर्च के मुताबिक, नर चूहों को केले से ज्यादा डर लगता है