आपने कई अवॉर्ड फंक्शन्स या शोज में रेड कार्पेट को बिछे देखा ही होगा ज्यादातर रेड कार्पेट को सिनेमा जगत के लोगों से जोड़कर देखा जाता है रेड कार्पेट का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि सदियों से होता आ रहा है यह राजा और उनके शाही परिवार के स्वागत में बिछाया जाता था मगर क्या आपने सोचा है ये खास मौके और खास लोगों के लिए ही क्यो बिछाई जाती है 458 बीसी के एक प्ले में इसका जिक्र मिलता है इसमें बताया गया है कि राजा जब विजयी होकर लौटते थे तब उनके स्वागत में इस बिछाया जाता था इसे बनाने के लिए रूबिया पौधे की जड़ों का इस्तेमाल किया जाता था इसके अलावा इसमें भेड़ के मल, ऑलिव ऑयल और अन्य चीजों में मिलाया जाता था.