लाल किले का नाम लाल किला कैसे पड़ा?



मुगल बादशाह शाहजहां ने कराया था लाल किले का निर्माण



2007 में इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया



लाल किले का पुराना नाम था किला-ए-मुबारक.



ASI के अनुसार किले के कुछ हिस्सों को पहले चूने के पत्थरों से बनाया गया था.



इसलिए लाल किले का रंग पहले सफेद था



समय के साथ दीवारें खराब होने से अंग्रेजों ने इसे लाल रंग का करवा दिया



अंग्रेजों के शासन में लाल किले को उसका नया नाम लाल किला मिला



किले के अंदर दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास और रंग महल जैसी खूबसूरत इमारतें मौजूद हैं



मुगल काल में दीवान-ए-आम में बादशाह सुनते थे आम जनता की फरियाद