महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं बिना लिपस्टिक मेकअप अधूरा ही लगता है कई महिलाएं ड्रेस के हिसाब से लिपस्टिक कलर सिलेक्ट करती हैं सवाल ये है कि लाल लिपस्टिक दुनियाभर में सबसे फेमस क्यों है? दुनिया की दो सबसे विशिष्ट महिलाएं मर्लिन मुनरो औऱ एलिजाबेथ टेलर सिर्फ लाल लिपस्टिक यूज करती थीं इन्हीं की वजह से बोल्ड रेड Lipstick फेमस हुई 1952 में रानी एलिजाबेथ II ने खुद का शेड्स बनाया जिसका नाम ‘बालमोरल’ रखा गया आज जिस तरह की लिपस्टिक बाजार में मिलती है, इसकी शुरुआत ऐसे नहीं हुई थी पहले महिलाएं कई बहुमूल्य रत्नों की डस्ट से लिपस्टिक बनाकर होठों पर सजाती थीं कुछ देशों में महिलाएं फल और फूलों के रंग से होंठ रंगती थीं