सभी सड़क व गाड़ियों के टायर लगभग काले रंग के होते हैं

दरअसल टायरों को बनाने के लिए रबर का यूज किया जाता है

ये रबर सफेद कलर का होता है लेकिन सॉफ्ट होने के कारण ये जल्दी घिस जाता है

इसे हार्ड बनाने के लिए इसमें एक मटेरियल मिलाया जाता है

इसी कारण इसका कलर काला हो जाता है

वही ज्यादातर हाईवे बनाते समय मिश्रण में एस्फाल्ट का इस्तेमाल किया जाता है

इससे बनी सड़कों पर वाहनों की पकड़ काफी अच्छी रहती है

एस्फाल्ट मिक्स से बनी सड़कें ज्यादा चमकती नही है

ये सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट नहीं करती है

इससे सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को सामने देखने में परेशानी नहीं होती.