Rolex दुनिया की सबसे लग्जरी घड़ी मानी जाती है इसकी कीमत करोड़ों में होती हैं फिर भी इसकी मांग में कमी नहीं आती है मगर इस घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है? Rolex घड़ी सामान्य घड़ियों से कई तरह से अलग होती है बाजार में आने से पहले इस पर कई टेस्ट किए जाते हैं इसमें सबसे महंगा स्टील लगा होता है इसके अलावा गोल्ड और प्लेटिनम भी लगा होता है कंपनी घड़ी के लुक और वजन का बहुत ध्यान रखती है इसकी सबसे महंगी घड़ी की कीमत 142 करोड़ है