भारत कई नदियों का संगम है

यहां कई नदियां बहती हैं

जिनमें से एक है सरस्वती नदी

इस नदी का जिक्र वेदों में भी है

वेदों के मुताबिक सरस्वती नदी आज भी बहती है लेकिन दिखाई नहीं देती

विज्ञान के अनुसार यह नदी सैकड़ों साल पहले धरती पर थी लेकिन आज विलुप्त हो गई है

शास्त्रों के अनुसार सरस्वती नदी एक श्राप की वजह से विलुप्त हो गई है

तो वहीं एक कथा के मुताबिक यह एक वरदान की वजह से विलुप्त हो गई है

कहा जाता है कि उसी वरदान की वजह से प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का मिलन होता है

बता दें कि सरस्वती नदी कभी दिखाई नहीं देती है लेकिन यह आज भी अस्तित्व में है