शनि ग्रह अपने आप में बेहद खास है शनि ग्रह में बड़े-बड़े छल्ले होते हैं इसलिए इसे सौरमंडल के गहने के रूप में जाना जाता है ग्रह के चारों ओर वलयाकार छल्ले पाए जाते हैं लेकिन शनि ग्रह के चारों ओर छल्ले क्यों होते हैं? वैज्ञानिकों का इस पर अलग-अलग विचार है कुछ लोग मानते हैं कि ये एक एक बर्फीले चंद्रमा का मलबा है जिसे कई साल पहले शनि ग्रह ने अपने गुरुत्वाकर्षण शक्ति से अपनी ओर खींचा शनि से टकराने से चंद्रमा के टुकड़े-टुकड़े हो गए गुरुत्वाकर्षण की वजह से वो शनि के चारों तरफ अंतरिक्ष में फैल गए