जंगल के शेर के बारे में तो आपने सुना होगा मगर क्या आप समुद्र के शेर के बारे में जानते हैं? इस जीव को सी लॉयन (Sea Lion) कहते हैं यह जीव सील की तरह दिखता है शेर की तरह यह भी तेज आवाज में दहाड़ सकते हैं इसकी गर्दन के बाल शेर के फर के रंग जैसे होते हैं समुद्री शेर स्तनधारी होते हैं और सांस लेते हैं ये एक बार में 10 से 20 मिनट तक पानी में रह सकते हैं नर सी लॉयन 11 फीट तक लंबे हो सकते हैं ये जमीन और पानी में शिकार कर सकते हैं