आपने बचपन में समुद्री डाकुओं की कहानियां सुनी होगी

समुद्री डाकुओं का पहनावा काफी अलग होता है

आपने फिल्मों में देखा होगा कि उनके कंधों पर एक तोता होता है

आखिर समुद्री डाकू तोता क्यों पालते थे?

इसकी कई वजह बताई जाती हैं

उस समय तोते की कीमत काफी ज्यादा होती थी

तोता पालना सफलता का प्रतीक माना जाता था

तोते का प्रतिकूल स्थिति समुद्र में डूबने का खतरा नहीं होता है

तोते को तरकीबें सिखाकर यात्रा के समय मनोरंजन कर सकते हैं

तोता ज्यादा नहीं खाता और इसलिए उसे पालना आसान होता है