ताजमहल एक विश्व धरोहर मकबरा है

जिसे देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

इसकी खूबसूरती को देखने वाले देखते ही रह जाते हैं

क्योंकि यमुना किनारे स्थित ताज अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है

शाहजहां अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था

इसका निर्माण 1631 में शुरू और 1648 में बनकर तैयार हुआ

ताज को खास वास्तुकला की वजह से शाहजहां ने यमुना से सटाकर बनवाया था

क्योंकि इमारत की बुनियाद में लकड़ी होने के कारण इसमें नमी का होना जरूरी था

इसलिए शाहजहां ने ताज को यमुना के किनारे बनवाने का फैसला किया था

इसके साथ ही आज भी ताज को बचाने के लिए भी यमुना नदी में पानी का होना बहुत जरूरी है

नहीं तो नदी की रेत, धूल और कण ताज की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकते हैं