शारदा नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक है इस नदी का उद्गम उत्तराखंड के हिमालय की पर्वत से होता है इस स्थान को कालापानी कहते हैं यह उत्तराखंड की सबसे लंबी नदी है ये पीलीभीत में नेपाल और भारत की सीमा को अलग करती है जानते हैं कि इस नदी को काली नदी क्यों कहा जाता है यह नदी जिस स्थान से निकलती है उस स्थान पर मां काली का मंदिर है वहां से इसका नाम काली नदी पड़ गया इस को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है नेपाल में इसको महाकाली नदी कहते हैं