आपने कभी ध्यान दिया है कि सिम कार्ड एक तरफ से हल्का-सा कटा हुआ क्यों होता है? पहले सिम कार्ड क्रेडिट और बैंक कार्ड के आकार के ही थे. फोन्स में सिम स्लॉट बिना कट के साथ आता था. इस वजह से लोगों को सिम कार्ड लगाने में दिक्कत आती थी. यह समझना मुश्किल होता था कि सिम सीधा कहा से है. इससे सिम खराब होने का खतरा रहता था. इसका संज्ञान लेते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने सिम कार्ड का डिजाइन बदल दिया. सिम कार्ड स्लॉट को भी इसी के हिसाब से बदल दिया गया. इससे सिम का उलटा और सीधा पता लगाना आसान हो गया. फिर सिम के कटे कोने को चलन बना लिया गया.