आपने कभी ध्यान दिया है कि सिम कार्ड एक तरफ से हल्का-सा कटा हुआ क्यों होता है?

Image Source: Pixabay

पहले सिम कार्ड क्रेडिट और बैंक कार्ड के आकार के ही थे.

Image Source: Pixabay

फोन्स में सिम स्लॉट बिना कट के साथ आता था.

Image Source: Pixabay

इस वजह से लोगों को सिम कार्ड लगाने में दिक्कत आती थी.

Image Source: Pixabay

यह समझना मुश्किल होता था कि सिम सीधा कहा से है.

Image Source: Pixabay

इससे सिम खराब होने का खतरा रहता था.

Image Source: Pixabay

इसका संज्ञान लेते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने सिम कार्ड का डिजाइन बदल दिया.

Image Source: Pixabay

सिम कार्ड स्लॉट को भी इसी के हिसाब से बदल दिया गया.

Image Source: Pixabay

इससे सिम का उलटा और सीधा पता लगाना आसान हो गया.

Image Source: Pixabay

फिर सिम के कटे कोने को चलन बना लिया गया.