ये तो सब जानते हैं कि आसमान नीले रंग का होता है

मगर आसमान नीले रंग का ही क्यों दिखता है?

असल में इसका अपना कोई रंग नहीं होता है

सूर्य की किरणें धरती के वायुमंडल के कणों से टकराती है

इससे किरणें चारों ओर बिखर जाती हैं

इस घटना को Light Scattering कहा जाता है

सूर्य की किरणों में 7 अलग–अलग रंग होते हैं

ये हैं – हरा, पीला, नीला, नारंगी, लाल, बैगनी और आसमानी

इनमें आसमानी और नीले रंग की Scattering सबसे अधिक होती है

इस कारण से आसमान हमें नीला दिखाई देता है