कुछ लोग हवाई यात्रा के सफर में चप्पलें या हाई हील्स पहनते है. लेकिन इस तरह के फुटवियर तब खतरा पैदा कर सकते हैं. जब विमान को जल्दी खाली करने की जरूरत होता है, तब ऐसे फुटवियर सबसे ज्यादा दिक्कत पैदा करते हैं. इसमें लोग तेजी से भाग नहीं पाते. पैर फिसलने का खतरा भी ज्यादा हो जाता है. आपने देखा होगा कि खुद फ्लाइट अटेंडेंट भी हाई हील्स के जूते पहनती हैं. लेकिन वो भी टेकऑफ के बाद इन्हें हटा देती है. इमरजेंसी एग्जिट के लिए एक स्लाइड लगाई जाती है. इमरजेंसी में ऊंची हील पहनने से इस स्लाइड में पंचर हो सकता है.