दुनियाभर में हवाई चप्पलें काफी आम है

लेकिन रबर के चप्पल का नाम हवाई चप्पल क्यों पड़ा?

इसका जवाब इन चप्पलों के इतिहास में है

अमेरिका में एक आइलैंड है- हवाई

इस आइलैंड में टी नाम का एक खास तरह का पेड़ पाया जाता है

पेड़ के फैब्रिक से चप्पल बनने की वजह से इनका ऐसा नाम पड़ा

एक तर्क है कि हवाई आइलैंड में काम करने के लिए जापान से मजदूर भेजे जाते थे

ये मजदूर इस डिजाइन वाली चप्पल पहनकर ही हवाई आए थें

ब्राजीलियन शू-ब्रांड कंपनी हवाइनाज ने इन चप्पलों को फेमस किया

इसने ही सबसे पहले सफेद और नीले रंग के स्ट्रिप वाली चप्पलें बनाईं थी