सर्दियों में सुबह-सुबह मुंह से धुआं क्यों निकलता है?

सभी इसे लेकर मजाक करते हैं, लेकिन कारण नहीं जानते

आइए आपको मुंह से धुआं निकलने की वजह बताते हैं

सर्दियों में हमारे शरीर के तापमान से बाहर का तापमान कम होता है

जब हम सांस लेते हैं तो कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं

इसमें नाइट्रोजन और थोड़ी मात्रा में ऑक्सीजन भी होती है

ये गैस बाहर के नम वातावरण में भाप की तरह नजर आती हैं

ऐसे में लगता है कि मुंह से धुआं निकल रहा है

अब सवाल यह है कि तापमान बेहद कम हो जाए तो क्या होगा?

तापमान काफी कम होने पर यह धुआं बर्फ में भी तब्दील हो सकता है