बच्चों का खर्राटे लेना खतरनाक क्यों है?

कई बच्चे सोते वक्त खर्राटे लेते हैं

ज्यादा खर्राटे लेने वाले बच्चे ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया का शिकार हैं

3 साल से 12 साल के बच्चे इसके शिकार होते हैं

बच्चों का वजन ज्यादा होने से ये बीमारी होती है

इससे सांस की नली सिकुड़ जाती है

जिससे सोते वक़्त सांस लेने पर आवाज आती है

नेजल स्प्रे से इसका इलाज हो सकता है

समस्या ज्यादा होने पर ऑपरेशन ही एक उपाय है

डॉक्टर के सलाह के बिना कोई भी दवा या नेजल स्प्रे ना दें