भूकंप एक प्राकृतिक घटना है धरती के अंदर प्लेट्स के आपस में टकराने से कंपन होती है आए दिन दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं आखिर दिल्ली में भूकंप का कारण क्या है? दिल्ली समेत उत्तर भारत को भूकंप के लिए प्रोन एरिया माना जाता है यानी कि ज्योग्राफी कंडीशन के हिसाब से इस क्षेत्र में भूकंप ज्यादा आता है दरअसल, भारत के नॉर्थ में हिमाचल सबसे ऊंचा पर्वत है ये दो विशाल टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर है इस वजह से इसके आस पास के क्षेत्र में भूकंप का डर ज्यादा रहता है इन प्लेट्स के आधार पर राज्यों को भूकंप की संभावना के आधार पर अलग अलग जोन में बांटा गया है