साबुन और शैंपू का इस्तेमाल हर कोई करता है

लेकिन क्या कभी सोचा है इनमें से झाग सफेद ही क्यों निकलता है

साइंस के हिसाब से इन चीजों में अपना कोई रंग नहीं होता

किसी भी चीज के रेग के पीछे प्रकाश की किरणें होती हैं

जिस रंग को कोई चीज सोखती है उसका रंग वैसा ही दिखता है

कोई चीज अगर सारे रंग सोख ले तो वो काला दिखने लगता है

ये आपस में मिलकर बुलबुले बना लेते हैं

साबुन किसी भी रंग का हो उससे झाग निकलने पर उसमें पानी और हवा की मिलावट होती है

इन पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो इनका रंग सफेद दिखता है

सूर्य की किरणें पड़ने पर चीजों के अपने रंग निकलते हैं.