अखिर क्यों साबुन नहाने की हो या कपड़े धोने की झाग का रंग सफेद ही होता है?

Image Source: Pexels

इसका जवाब , विज्ञान की भाषा में, परावर्तन या रिफ्लेक्शन हैं.

Image Source: Pexels

दरअसल, किसी भी वस्तु का अपना कोई मूल रंग नही होता है.

Image Source: Pexels

उसका रंग प्रकाश के रंगों के अवशोषण और परावर्तन के आधार पर तय होता है.

Image Source: Pixabay

अगर कोई वस्तु प्रकाश के सभी रंगों को परावर्तन कर दे तो वो सफेद रंग का दिखता है.

Image Source: Pexels

वहीं, रंगों को अवशोषित करने पर वस्तु काले रंग की दिखती है.

Image Source: Pexels

इसी सिद्धांत से साबुन का झाग हमेशा सफेद बनता है.

Image Source: Pexels

साबुन के झाग पर पड़ने वाले प्रकाश के सभी रंगों का परावर्तन हो जाता है.

Image Source: Pexels

साबुन का झाग कोई ठोस पदार्थ नहीं है. यह छोटे बुलबुलों से मिलकर बनता है.

Image Source: Pexels

सफेद बादलों दिखने के पीछे भी यहीं विज्ञान है.