कोल्ड ड्रिंक्स काफी लोगों को पसंद होती है आपने देखा होगा कि कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल कभी भी पूरी नहीं भरी होती हैं लोगों को लगता है कि कंपनी ऐसा अपने फायदे के लिए करती है लेकिन कोल्ड ड्रिंक की बोतल को पूरा ना भरने के पीछे भी विज्ञान है कोल्ड ड्रिंक के लिक्विड में कार्बन डायऑक्साइड गैस मिली होती है इसे कमरे के तापमान से कम टेंपरेचर पर ठंडा करके पैक किया जाता है लेकिन ग्राहक तक पहुंचने तक बोतलें गर्म तापमान में भी रहती है जब बोतल का तापमान बढ़ता है तो ये गैस फैलने लगती है कभी कभी तो यह बोतल को तोड़कर इससे बाहर निकल आती है इस सब से बचने के लिए बोतल पूरी नहीं भरी जाती है