जगह-जगह की मिट्टी में गुणों और उपजाऊपन का अंतर होता है इनके रंगों में भी अंतर देखने को मिलता है ये लाल, काली, भूरी, सफेद आदी प्रकार की होती है लेकिन ज्यादातर जगहों की मिट्टी का रंग पीला ही होता है आखिर ऐसा क्यों होता है? मिट्टी का रंग मुख्य रूप से उसकी रासायनिक संरचना पर निर्भर करता है मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की कम मात्रा से उसका रंग पीला हो जाता है पीले रंग के और भी कारक होते हैं वहीं, कुछ मिट्टी में ऑक्साइड के रूप में लोहे की उपस्थिति होती है इस वजह से उस मिट्टी का रंग लाल होता है