भारत में गाड़ी को रास्तों पर लेफ्ट साइड चलाने का नियम है

जबकि बाकी के कई देशों में गाड़ी को राइट साइड चलाने का नियम है

इस अंतर के पीछे कई तरह की वजह बताई जाती हैं

ये इतिहास से लेकर संस्कृति और वैज्ञानिकता से भी जुडी हुई हैं

पहले के समय, घोड़ा गाड़ियों को बाएं हाथ से चलाया जाता था

ताकि जरुरत पड़ने पर बाएं हाथ से लड़ाई की जा सके

इसी वजह से गाड़ी भी बायीं तरफ चलाई जाने लगी

यह तरीका उन देशों में देखने को मिलता है जो ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा हुआ करते थे

फ़्रांस और स्वीडन जैसे देशों में गाड़ी दायीं तरफ चलाई जाती है

ऐसे गाड़ी चलाने से सामने से आ रहे वाहनों को ज्यादा बेहतर तरीके से देखा जा सकता है