स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी होता है लेकिन कई बार पानी पीने के बाद भी प्यास लगी रहती है ऐसा क्यों होता है आइए आपको बताते हैं बार-बार पानी पीने के बाद भी प्यास ना बुझे तो ये ड्राई माउथ का संकेत हो सकता है मुंह में पर्याप्त मात्रा में सलाइवा ना बनना अधिक मात्रा में पानी पीने की आदत हो तो भी प्यासे रह सकते हैं डायबिटीज के रोगी को सामान्य लोगों से ज्यादा प्यास लगती है बॉडी में विटामिन्स की कमी हो तो भी प्यास ज्यादा लग सकती है ज्यादा देर धूप में रहने से भी समस्या हो सकती है अगर बार-बार प्यास लग रही है तो डॉक्टर को जरूर दिखवाएं.