भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है

आपने भी कभी न कभी रेल की यात्रा की होगी

कभी आपको ऐसा लगा कि ट्रेन की स्पीड रात में बढ़ जाती है?

रात में रेलवे ट्रैक पर आवाजाही की गुंजाइश बिल्कुल ना के बराबर होती है

रात में रेलवे ट्रैक पर इंसानों और जानवरों की आवाजाही नहीं होती है

रात में ट्रैक पर कोई मेंटेनेंस का काम भी नहीं चलता है

रात के समय काफी दूर से ही सिग्नल दिख जाते हैं

इससे लोको पायलट को दूर से ही पता लग जाता है कि ट्रेन रोकनी है या नहीं

इससे लोको पायलट को ट्रेन की स्पीड कम करने की जरूरत नहीं रहती है

यात्रियों को लगता है कि रात के समय ट्रेन लगातार तेज स्पीड से चल रही है.