हमारे ब्रह्मांड में कई आश्चर्यचकित चीजें होती रहती है

इन्हीं में से एक है तारों का टिमटिमाना

धरती से देखने पर ये तारे टिमटिमाते हुए नजर आते हैं

हालांकि, वो पृथ्वी से अरबों किलोमीटर दूर होते हैं

लेकिन इसके बाद भी उनका प्रकाश हमारी आंखों तक पहुंचता है

इसके पीछे वायुमंडल में मौजूद नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और अन्य गैसों का मिश्रण होता है

ये चीजें अंतरिक्ष से आने वाले प्रकाश को पृथ्वी पर पहुंचने से पहले विकृत कर देती हैं

यही वजह है कि हमको तारे टिमटिमाते हुए नजर आते हैं

इस वजह से तारे नंगी आंखों के बदले टेलीस्कोप से ज्यादा साफ दिखते हैं

यह बात दूसरे ग्रहों और यहां तक कि चांद पर भी लागू होती है

लेकिन इनकी टिमटिमाहट बहुत कम मात्रा होती है.