हर साल फैशन इंवेट मेट गाला का आयोजन किया जाता है मेट गाला में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई बड़े सितारे शामिल होते हैं साल 2022 में मेट गाला अमेरिका में हुआ था मेट गाला इवेंट की अपनी थीम और ड्रेस कोड होता है थीम के चलते इस ख़ास इवेंट में सेलेब्स अतरंगी और स्टाइलिश कपड़ों में शामिल होते हैं सेलेब्स अपने फैशन सेंस के साथ नए-नए एक्सपेरीमेंट करते दिखते हैं सेलेब्स के यूनिक फैशन पर सभी का ध्यान जाता है सेलेब्स के ड्रेसिंग सेंस पर कोई पाबंदी नहीं होती है मेट गाला इवेंट एक तरह का चैरिटी इवेंट है बता दें कि इवेंट में एक बार एंट्री के बाद सेल्फी भी नहीं ले सकते हैं