प्रकृति हमें जितनी आकर्षक लगती है उतना ही आश्चर्यचकित भी करती है अक्सर प्रकृति के अलग-अलग रंग हमें हैरत में डाल देती है सूरजमुखी के फूल का सूरज की दिशा में घूमना भी हैरत में डालता है एक शोध के अनुसार सूरजमुखी के फूल की दिशा सूर्य की ओर होने में... उसमें इंसानों की तरह बायोलॉजिकल क्लॉक का होना बताया गया है इसके फूल के सूर्य की दिशा में खिलने के लिए एक खास वैज्ञानिक शब्द हेलियोट्रॉपिज्म का प्रयोग किया जाता है सूरजमुखी में इंसानों की तरह जैविक घड़ी उसके जीन पर असर डालती है सूरजमुखी के फूल इंसानों की तरह रात में आराम की अवस्था में आ जाता है सूर्य की बढ़ती किरण के साथ-साथ सूरजमुखी की सक्रियता भी बढ़ती जाती है सूरजमुखी के नए फूल ही सूर्य की दिशा में चलते हैं बुजुर्ग और मुरझाए फूल सूर्य की दिशा के साथ-साथ नहीं चल पाते हैं