क्या आपने कभी सोचा है कि शिक्षक हमेशा लाल पेन से ही क्यों लिखते हैं

पेन के रंग संबंधी संबंधों पर कुछ रिपोर्ट जारी हुई है

स्टीमइट डॉट कॉम और एबीसी साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पेन का कलर छात्र और टीचर के संबंधों पर काफी असर डालता है.

छात्र नीले और काले रंग के पेन का प्रयोग करते हैं

क्योंकि ये डार्क कलर होते हैं और सफेद रंग के कागज होने की वजह से कांट्रास्ट में रहता है

इस वजह से लिखी हुई चीजें आसानी से दिख जाती हैं

टीचर्स को रिमार्क्स देने होते हैं इसलिए वह लाल रंग के पेन का इस्तेमाल करते हैं

अगर एक ही रंग के पेन का प्रयोग करेंगे तो कठिनाई होगी

प्राचीन कोरियन मान्यताओं के अनुसार लाल रंग में अगर किसी का नाम लिख दिया जाए तो उसकी मौत हो जाती है

गॉन टू कोरिया वेबसाइट के अनुसार वहां पर टीचर्स लाल रंग के पेन का प्रयोग नहीं करती हैं.