आंसू बड़े अजीब होते हैं दुखी हो या खुश हो, आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन हंसते हुए आंसू क्यों आते हैं? इसके पीछे दो वजह बताई जाती हैं पहली, खुलकर हंसने से चेहरे की कोशिकाएं अनियंत्रित हो जाती हैं जिससे दिमाग का नियंत्रण लैक्रिमल गलैंड्स से हट जाता है दूसरी, ज्यादा खुश होने से आप इमोशनल हो जाते हैं जिससे चेहरे की सेल्स पर दबाव बढ़ता है भावनाओं के दबाव से अनियंत्रित होकर आंसू बहने लगते हैं आंसू निकलने से तनाव कम होता है