जिया खान बॉलीवुड की एक्ट्रेस थीं जिन्होंने 3 जून 2013 को अंतिम सांस ली

जिया अपने घर पर पंखे से लटकते हुए मिली थीं

बता दें कि जिया सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता सूरज पंचोली संग रिश्ते में आई थीं

जिया खान ने कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के नाम 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा था

जिया का यह सुसाइड नोट उनकी बहन को मिला था

नोट में जिया ने अपने और सूरज के बीच चल रहे मनमुटाव के बारे में लिखा

जिया ने नोट में लिखा कि सूरज ने उन्हें प्यार में दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया

जिया ने सूरज से सच्चा प्यार किया था पर बदले में उन्हें सिर्फ अकेलापन ही मिला

नोट में जिया ने लिखा था कि सूरज ने उनके सारे सपने चूर-चूर कर दिए थे

जिया ने नोट के जरिए बताया कि उन्होंने सूरज के लिए सबकुछ दिया

जिया ने खुद को भुला दिया था लेकिन सूरज उन्हें बस तकलीफ ही देते रहे

इस मामले में आरोपी सूरज पंचोली आज 28 अप्रैल 2023 को 10 साल बाद बरी हो गए हैं