यह तो सभी जानते हैं कि आसमान नीले रंग का होता है लेकिन, कभी सोचा है कि नीले रंग का ही क्यों होता है? असल में इसका आपना कोई रंग नहीं होता है आसमान का नीला रंग Light Scattering की वजह से दिखाई देता है जब प्रकाश की किरणें हमारे वातावरण में प्रवेश करती हैं तो उसमें मौजूद धूल के कण से किरणें चारों ओर बिखर जाती हैं प्रकाश के नीला रंग की Scattering सबसे अधिक होती है इस कारण से आसमान हमें नीला दिखाई देता है यदि वायुमंडल न हो तो Light Scattering भी नहीं होगी इस वजह से अंतरिक्ष यात्री को आसमान काला दिखाई देता है