आप सब कभी न कभी ट्रिप पर जरूर गए होंगे

ट्रिप पर ठहरने के लिए आपने होटल लिया होगा

आपने भी गौर किया होगा, सभी होटल के कमरों में एक चीज कॉमन होती है

यह कॉमन चीज बेड पर बिछी चादर होती है

होटल में ज्यादातर सफेद बेडशीट का ही इस्तेमाल किया जाता है

क्या आपने सोचा है, होटल में सफेद चादर होने का क्या लॉजिक है?

दरअसल, सफेद चादर को साफ करना काफी आसान होता है

होटलों में सभी चादरों को एक-साथ ब्लीच से धोया जाता है

साथ ही इन्हे क्लोरीन में भी भिगोया जाता है

सफेद चादर पर लगा दाग ब्लीच से आसानी से साफ हो जाता है