गर्मियों में घरों में पंखों का होना बेहद जरूरी हो जाता है

आपने देखा होगा भारत में अधिकतर पंखों में सिर्फ तीन ब्लेड होती हैं

क्या आपने कभी सोचा पंखों में सिर्फ़ तीन ही ब्लेड क्यों होते हैं

आपको लगता होगा पंखों में ज्यादा ब्लेड होंगी तो पंखा ज्यादा हवा देगा

अगर आपको ऐसा लगता है तो आप गलत हैं

पंखों में ज्यादा ब्लेड होने से हवा और कम हो जाएगी

ब्लेड जितनी कम होंगी हवा उतनी ही ज्यादा आएगी

तीन ब्लेड के अलावा चार ब्लेड वाले पंखे भी आते हैं

आमतौर पर ऐसे पंखे भारत में नहीं विदेशों में इस्तेमाल होते हैं

ऐसे पंखे कमरे में मौजूद AC के हवा को फैलाने का काम करते हैं