आपने आस्तीन के बटन लगाते वक्त देखा होगा कि वहां एक नहीं दो बटन होते है. क्या आप जानते है इन दोनों बटनों का क्या क्या काम होता है? ऐसा नहीं है कि एक बटन सिर्फ सजावट के लिए होता है. दोनों ही बटनों का बाकायदा इस्तेमाल किया जाता है. शर्ट की बांह को टाइट करने के लिए पीछे वाले बटन का इस्तेमाल होता हैं. ऐसा आमतौर पर काम करते वक्त किया जाता है. वहीं, आगे वाला बटन का इस्तेमाल लूज करने के लिए होता हैं. यह बटन का उपयोग घड़ी लगाने वाले हाथ में किया जाता हैं. ऐसा इसलिए ताकि कलाई पर घड़ी को सेट होने की जगह मिल सके. सुविधा और काम के अनुसार बटनों का इस्तेमाल होता हैं.