आपने देखा होगा कि किसी-किसी बंदूक के आगे चाकू लगा होता है.

Image Source: Quora

आखिर ये चाकू क्यों लगाया जाता है?

Image Source: Quora

चलिए आपको बताते है कि कुछ बंदूक के आगे चाकू क्यों लगा होता है.

Image Source: Getty Images

इस चाकू को बेनेट (Bayonet) कहा जाता है.

Image Source: Getty Images

पुराने जमाने से ही बेनेट रायफल की नली के आगे लगाया जाता है.

Image Source: Sandboxx

इस बेनेट का इस्तेमाल सैनिक आमने-सामने की लड़ाई में भाले के रूप में कर सकते हैं.

Image Source: Getty Images

जब सैनिक घने जंगल में होते, तो इसका इस्तेमाल चीजों को काटने-फाड़ने में करते हैं.

Image Source: Getty Images

इसके अलावा शिकार करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Image Source: Quora

सैनिक इसका उपयोग किसी साधारण चाकू की तरह भी कर सकते है.

हालांकि, अब आधुनिक हथियारों में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया है.